logo

माता रानी के प्रथम नवरात्र पर भंडारे का आयोजन किया गया

बुलंदशहर । वर्षों से भंडारा लगा रहे पंडित राजीव शर्मा जी का किया स्वागत।पं. दीपक मांकडी ने कहा आज भंडारे में सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ मां की नवरात्रि जब आते हैं भक्तजन दिल्ली से मां की ज्योत लेकर आते हैं उनकी सेवा में बुलंदशहर काले आम चौराहे से गांव सारेतकया बुलंदशहर से सियाना रोड पर 10 किलोमीटर तक कोई भंडारा नहीं है जिसके चलते भक्त जनों की सेवा के लिए हर वर्ष भंडारा कराया जाता है युवा समाजसेवी पंडित राजीव शर्मा ने बताया प्रातः 5:00 बजे से माता रानी का भंडारा शुरू हुआ और माता रानी की इच्छा अनुसार देर रात्रि तक भंडारा चलाया। जो लोग व्रत रहते हैं उनके लिए फलों की व्यवस्था कराई गई लगभग पांच हजार लोगों की व्यवस्था भंडारे में कराई गई। सभी के सहयोग से पंडित राजीव शर्मा इतना अच्छा कार्य करते हैं पं दीपक मांकडी ने अपने सम्मानित साथियों के साथ जाकर पंडित राजीव शर्मा जी का फूल माला पहनकर व तस्वीर भेंट कर स्वागत और सम्मान किया। और कहा जहां दूर-दूर तक भक्तों को कोई सुविधा प्राप्त नहीं होती है माता रानी कृपा से आप निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं । हम माता रानी से प्रार्थना करते हैं आप पर माता रानी अपनी कृपा बरसाए और आगे भी इसी तरह समाजहित में कार्य करते रहें ।वहां उपस्थित रहे वरिष्ठ समाजसेवी नेताजी चौधरी अजब सिंह कपासिया जी जीतक के प्रधान चौधरी अमरपाल सिंह पंडित सचिन खीदरपूर प्रदेश सचिव राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ युवा समाजसेवी पंडित रवि शर्मा जिला बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव पंडित उमेश शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी पंडित भारत भूषण शर्मा जिला पंचायत सदस्य पंडित शैलेंद्र शर्मा अन्य सम्मानित साथी सभी संस्थाओं के सदस्य सभी पार्टियों के पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

0
1904 views